नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने पेटीएम को पेमेंट बैंक की अनुमति दे दी है। पेटीएम का भुगतान बैंक 23 मई से शुरू किया जाएगा। इस बात की जानकारी पेटीएम ने एक नोटिस जारी कर दी है। अब पेटीएम अपना वॉलेट का पूरा कारोबार पीपीबीएल में स्थानांतरित कर देगी। नोटिस में बताया गया कि 23 मई के बाद पेटीएम वॉलेट का कारोबार पीपीबीएल में स्थांतरित किया जाएगा।
यदि कोई ग्राहक ऐसा नही चाहता है, तो उसे पेटीएम को इसकी सूचना देनी होगी। सूचना प्राप्त होने पर पेटीएम उसके वॉलेट में बची राशि को संबंधित ग्राहक के बैंक खाते में हस्तांतरित कर देगी। ध्यान रहे कि इस तरह की सूचना 23 मई से पहले देनी होगी।
बता दें कि बैंक का यह लाइसेंस भारतीय निवासी विजय शेखर शर्मा को दिया गया है। गौरबलब है कि विजय शेखर पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक हैं।