नयी दिल्ली: रिलायंस जियो से भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में धमाल करने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को दुनिया में भी शोहरत मिली है और फोर्ब्स की ‘ग्लोबल गेम चेंजर 2017’ सूची में शीर्ष स्थान मिला है।
फोर्ब्स की इस ताजा सूची में पहला स्थान पाने वाले मुकेश ने जियो के नि:शुल्क ऑफर के जरिये आम लोगों तक 4-जी नेटवर्क की पहुंच को सुलभ बनाया जिससे दूरसंचार क्षेत्र से जुड़ी अन्य कंपनियों के बीच कॉल दरों को लेकर नयी जंग छिड़ गयी।
जियो की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी कि उसने थोड़े ही समय में करोड़ों ग्राहक बनाये। फोर्ब्स के मुताबिक मुकेश अंबानी ने इंटरनेट को भारत के आम लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने नि:शुल्क ऑफर देकर दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति ला दी।
मात्र छह माह में 10 करोड़ उपभोक्ता जियो से जुड़े अौर पूरे बाजार को एकीकरण की लहर आयी । मुकेश अंबानी का कहना है कि जो भी चीज डिजिटल हो सकती है , वह डिजिटल हो रही है। भारत पीछे रहने का जोखिम नहीं उठा सकता है।”