नई दिल्ली: भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने एएफसी एशियन कप क्वालीफायर में किर्गिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए शनिवार को 35 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी। भारतीय टीम मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 20 मई से शीविर में हिस्सा लेगी।
किर्गिस्तान के खिलाफ भारत 13 जून को मैदान पर उतरेगा।
किर्गिस्तान फीफा रैंकिंग में इस समय 128वें स्थान पर है जबकि भारत को 100वां स्थान हासिल है।
इन संभावित खिलाड़ियों में आठ अंडर-22 टीम के खिलाड़ी हैं।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी किए गए बयान में कांस्टेनटाइन के हवाले से कहा गया है, “हम दो दौर में शीविर का आयोजन करेंगे और एक दौर में 21 खिलाड़ियों को बुलाएंगे। दूसरा दौर मोहन बागान, बेंगलुरू एफसी जैसे क्लबों के लिए खेल रहे खिलाड़ियों के लौटने के बाद शुरू होगा।”
संभावित टीम :
गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधु, सुब्रत पॉल, देबजीत मजूमदार, अमरिंदर सिंह, अल्बिनो गोम्स, विशाल कैथ (अंडर-22)।
डिफेंडर : जैकीचंद सिंह, उदांत सिंह, लालडानमावई राल्टे (अंडर-22), सेटयासेन सिंह, इयुगेंसन ल्यांगदोह, रॉवलिन बोर्जस, केविन लोबो, मोहम्मद रफीक, धनपाल गणेश, मिलन सिंह, इसाक वाममालसाव्मा (अंडर-22), होली चरण नरजारी, बिकास जैरू।
फॉरवर्ड : सुनील छेत्री, जेजे लालपेख्लुआ, डेनियल लाहलिमपुरा, रॉबिन सिंह, सी.के. वीनीत।