पेरिस: भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम फ्रांस के क्लब एफसी सेंट लियू के खिलाफ हुए मैच को 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही। फ्रांस के दूसरी डिवीजन लीग क्लब के साथ यह मैच इसी साल भारत में होने वाले अंडर-17 विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर भारत के यूरोप दौरे का हिस्सा है।
पहले हाफ में दोनों टीमें बिना गोल हासिल किए ड्रेसिंग रूम में लौटीं। भारतीय टीम ने लगातार अपने विपक्षी पर दवाब बनाए रखा, लेकिन आक्रामकता की कमी के चलते बढ़त बनाने में असफल रही।
मैच के 28वें मिनट में शुभम के शॉट को विपक्षी गोलकीपर ने शानदार तरीके से रोका। बोरिस ने भी प्रयास किया लेकिन उनका क्रॉस भारतीय खिलाड़ियों के भेद नहीं पाया।
58वें मिनट में फ्रांसीसी क्लब ने बढ़त ले ली। रेमी ने धीरज की लापरवाही का फायदा उठाते हुए भारत को एक गोल से पीछे कर दिया। लेकिन 72वें मिनट में कोमल ने भारत के लिए बराबरी का गोल दागा।