MUMBAI: बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही ‘बाहुबली- द कंक्लूजन’ ने पुराने कई रिकॉर्ड्स धराशायी कर दिए हैं। फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई लगातार जारी है। ‘बाहुबली2’ के हिंदी वर्ज़न ने रिलीज के बाद चार दिन में 168.25 करोड़ की कमाई की है। जबकि पूरे भारत में फिल्म ने 4 दिन में 383 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

फिल्म की कमाई तो हम सभी ने जान ली। अब एक नजर डालते हैं फिल्म में काम करने वाले कलाकारों की सैलरी पर।

बाहुबली की पत्‍नी अनुष्‍का शेट्टी

‘बाहुबली 2’ की लीड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शेट्टी, जिन्होंने अमरेंद्र बाहुबली की पत्‍नी का किरदार निभाया है। अनुष्‍का को इस फिल्म में काम करने की फीस 5 करोड़ मिली है।

शिवगामी देवी – रम्या कृष्णा

बाहुबली 1 और 2 में राजमाता शिवगामी देवी का किरदार निभाने वाली एक्‍ट्रेस रम्या कृष्णा को 2.5 यानि ढाई करोड़ रुपए फीस मिली है।

अवंतिका – तमन्‍ना भाटिया

‘बाहुबली 1’ में अवंतिका का किरदार निभाने वाली तमन्‍ना भाटिया का लिए ‘बाहुबली 2’ में कुछ खास रोल नहीं था, उन्‍हें दोनों मूवीज के लिए 5 करोड़ रुपए मिले हैं।

कटप्‍पा – सत्‍यराज

बाहुबली के दोनों सीक्वल का बड़े स्टार कटप्‍पा यानी सत्‍यराज को ‘बाहुबली 2’ के लिए 2 करोड़ रुपए मिले हैं। सत्‍यराज ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ में दीपिका के पिता का रोल भी निभा चुके हैं।

बाहुबली’ बने प्रभास

‘बाहुबली’ 1 और 2 में ‘बाहुबली’ बने प्रभास ने दमदार एक्‍टिंग की। प्रभास को इस रोल के लिए फीस 25 करोड़ रुपए लिए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version