SURAT:- पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि गुजरात में बीजेपी को हराने के लिए पाटीदार कांग्रेस का समर्थन करेंगे बशर्ते कांग्रेस पाटीदारों की मांग पूरी करने का आश्वासन दे। हार्दिक ने कहा कि बीजेपी फिर से चुनाव जीतकर आती है तो उन्हें फिर से जेल में डाल देगी। पाटीदार सामूहिक रुप से मुंडन कराकर प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का भी विरोध करेंगे। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर पिछले दो साल से आंदोलन कर रहे है।

सरकार और बीजेपी मान रही है कि पाटीदार आंदोलन समाप्त हो गया है, लेकिन प्रदेश में एक बार फिर 11 जून को पचास हजार पाटीदार एकत्र होकर अपनी ताकत बतायेंगे। बीजेपी से टक्कर लेने को हार्दिक ने एक मिसकाल अभियान चलाया है, जिससे पचास लाख पाटीदारों को जोड़ा जायेगा। हार्दिक ने आशंका जतायी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा चुनाव जीत कर आती है तो उन्हें फिर से जेल में डाला जायेगा। हार्दिक भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस के साथ मठजोड़ की तैयारी कर रहे है।

हार्दिक का कहना है कि काग्रेस पाटीदारों को ओबीसी के तहत आरक्षण आंदोलन में मारे गये दस युवकों के परिजनों को मुआवजा , पाटीदार युवकों पर चल रहे मुकदमें वापस लेने तथा पाटीदार आयोग के गठन का वादा करते है तो पाटीदार कांग्रेस का साथ देने को तैयार है।

हार्दिक कहते है कि कांग्रेस राज्य में 25 साल से सत्ता से बाहर है। बीजेपी से अब पाटीदार समाज को कोई उम्मीद नहीं रह गयी है। इसीलिए कांग्रेस का समर्थन कर पाटीदार अपने दल का बदला लेगा। उनका आरोप है कि भाजपा शासन से राज्य के किसानों की जमीनें सस्ते दामों पर छिनकर सरकार उधोगपतियों को बांट दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version