नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा से लोकायुक्त नाराज चल रहे हैं, यही कारण है कि शुक्रवार को लोकायुक्त ने मिश्रा को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द पेश होने को कहा है।

दरअसल शुक्रवार को कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ आरोप साबित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, इस दौरान केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए मिश्रा ने कहा कि उनका संबंध हवाला कारोबारियों से है, इस संबंध में उन्होंने कई सबूत भी पेश किए।

 

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल माफिया हैं, और उनका कॉलर मेरे हाथ में है, वह उन्हें तिहाड़ भेज कर ही दम लेंगे, लेकिन इधर दूसरी तरफ मिश्रा से नाराज लोकायुक्त ने कहा कि कपिल मिश्रा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को तुरंत खत्म कर यहां पेश हों।

 

आपको बता दें कि कपिल मिश्रा को शुक्रवार सुबह 11.30 बजे लोकायुक्त में पेश होना था, लेकिन उन्होंने अपने जगह किसी और को भेज दिया, लोकायुक्त कोर्ट में मिश्रा की ओर से पहुंचे व्यक्ति ने कहा कि वह अगली तारीख पर जरूर हाजिर होंगे, लेकिन लोकायुक्त ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि उन्हें आज और अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही यहां पेश होना होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version