मालेगांव: मालेगांव नगर निगम चुनावों में जीत के लिए भाजपा पूरा दमखम लगा रही है। बता दें कि मालेगांव में 24 मई को नगर निगम के चुनाव होने हैं। भाजपा ने मालेगांव की कुल 84 सीटों में से 77 पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

चौंकाने वाली बात यह है कि यहां भाजपा के 77 उम्मीदवारों में से 45 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से हैं। ज्ञातव्य है कि यूपी विधानसभा चुनावों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार ना उतारने के कारण भाजपा की काफी आलोचना हुई थी। भाजपा के इस कदम को उसकी सोच में बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार यहां कांग्रेस ने अभी सिर्फ 73 सीटों पर अपने उम्मीदवार खडे किये हैं। एनसीपी और जनता दल ने कुल 66 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version