ऑनलाइन फूड डिलिवरी सर्विस जोमैटो ने गुरुवार को माना कि उसके 1.7 करोड़ यूजर्स की जानकारी उसके डाटाबेस से हैक हो गई थी। कंपनी के पास कुल 120 करोड़ यूजर्स हैं। कंपनी के अनुसार यूजर्स के यूजर्सनेम और हैश्ड पासवर्ड की जानकारी हैकरों ने चुरा ली थी। हालांकि कंपनी ने ब्लॉग में लिखा है कि यूजर्स के भुगतान और क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां सुरक्षित हैं। कंपनी का कहना है कि ये अलग डाटाबेस में थीं।
जोमाटो ने कहा कि उसने सभी प्रभावित उपयोगकर्ताओं के पासवर्ड रीसेट कर दिए हैं और उन्हें एप और वेबसाइट से लॉग आउट कर दिया। जोमैटो ने लिखा है कि उसे अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि हैकिंग से कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज पर कोई बुरा असर पड़ा है।
कहा जा रहा है कि यूजर्स के डाटा को चोरी करने के बाद ऑनलाइन बेचा जा रहा है। जोमैटो इससे पहले साल 2015 में भी हैकिंग का शिकार हो चुका है।