विजय माल्या को भारतीय जेल में देखने के लिए भारतीय जांच एजेंसियां हर जोर अजमाइस करने में लगी हुई हैं। जिसके चलते भारतीय एजेंसियां ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के साथ मिलकर मजबूत केस बनाने की पूरी कोशिश कर रहीं हैं। लेकिन माल्या कि सुनवाई जो कि 17 मई को होने वाली थी वह टल गई है। सीपीएस के मुताबिक इस मामले की सुनवाई अब 13 जून को लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में होगी। इस सुनवाई के लिए क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस सीबीआई और ईडी की तरफ से प्रोवाइड कराए गए डॉक्यूमेंट्टस के आधार पर ही कोर्ट में बहस होगी।
आपको बता दें कि उद्योगपति विजय माल्या बैंको का 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज चुकाए बिना विदेश भाग गये थे। जिसके बाद से उन्हे भारत लाने की लगातार कोशिश जारी है। हाल ही में माल्या को स्कॉटलैण्ड यार्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन गिरफ्तार होने के थोड़ी देर बाद ही विजय माल्या को जमानत मिल गई थी। तो वहीं प्रत्यर्पण संधि के अनुसार 1992 में भारत और ब्रिटेन ने प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही प्रत्यर्पण संभव हो सका है।
सीबीआई और ईडी के 4 मेंबर्स वाली एक ज्वाइंट टीम मई की शुरूआत से ही लंदन में है। किंगफिशर एयरलाइन पर करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। यह कर्ज एसबीआई की अगुवाई वाले 17 बैंकों के समूह ने दिया है। पिछले साल मार्च में माल्या भारत से निकल गए थे।