रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने पाकिस्तान के बढ़ते सरकारी कर्ज के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि पाकिस्तान का बाहय ऋण इस साल जून तक बढ़कर 79 अरब डालर हो जाएगा। डेली टाइम्स ने एजेंसी के हवाले से कहा है कि बढ़ते कर्ज के कारण देश की वित्तीय स्थिति कमजोर होगी और कर्ज वहन करने की उसकी क्षमता पर असर पड़ेगा।
अपनी नवीनतम रिपोर्ट में मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा है कि पाकिस्तान के समक्ष चुनौतियों में उच्च सरकारी रिण बोक्ष, कमजोर भौतिक व सामाजिक बुनियादी ढांचा, कमजोर बाहय भुगतान सिथति तथा उच्च राजनीतिक जोखिम शामिल है। इसके अनुसार जुलाई-जून 2016-17 के आखिर तक पाकिस्तान का बाह रिण बढ़कर 79 अरब डालर हो जाएगा जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र का हिस्सा 77.7 अरब डालर रहेगा।
मौजूदा वित्त वर्ष के लिए उक्त अनुमान स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान द्वारा जारी पहले के पूवार्नुमान से कहीं अधिक है। केंद्रीय बैंक ने कहा था कि कुल बाहय रिण व देनदारी दिसंबर 2016 के आखिर तक 74.2 अरब डालर हो गई।