रोम: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को मिलान में इटली के पूर्व प्रधानमंत्री मत्तेओ रेंजी से मुलाकात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मिलान में सैकड़ों स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने ओबामा का स्वागत किया, जो उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों से उनके होटल के बाहर खड़े थे।
रेंजी ने दोनों के बीच बंद कमरे में हुई एक बैठक के बाद फेसबुक पर लिखा कि दोस्त और एक महान नेता बराक ओबामा को मिलान में देखकर बेहद खुशी हुई।
रेंजी ने लिखा कि बेहद अच्छे दिखाई दे रहे हैं। उन्हें अब भी वैश्विक राजनीति को काफी कुछ देना है और उसके बारे में काफी कुछ कहना है।
दोनों नेताओं ने फ्रंसीसी राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों को फोन पर एक साथ बधाई भी दी। ओबामा और रेंजी दोनों ने ही सार्वजनिक तौर पर मैक्रों के प्रति समर्थन जताया था।