मैनचेस्टर: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि अन्य कई घायलों का इलाज जारी है। हमले को लेकर पहले खबर थी कि इसकी जिम्मेदारी IS आतंकी सगठन ने ली है।

लेकिन अब खबर है कि हमले के जिम्मेदार माने जा रहे ब्रिटिश शख्स को लेकर अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने बताया कि उसके संबंध अलकायदा से थे और उसने विदेश में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  22 साल के सलमान अबेदेई ने मैनचेस्टर में आत्मघाती हमला किया था।

बता दें कि यह धमाका सोमवार को मैनचेस्टर के एरेना में हुआ था,जब वहां अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रांडे के का कार्यक्रम चल रहा था। इस हमले के बाद से ब्रिटेन में आतंकी हमले के खतरे के स्तर और भी बढ़ा गया है।

अमेरिकी खुफिया अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि अबेदेई की पहचान उसके बैंक कार्ड के आधार की गई है, जिसे घटनास्थल से बरामद किया गया था। जिसके हवाले से पता चलता है कि अबेदेई का परिवार लीबिया मूल का है।

अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि उसका संबध अलकायदा से है,यह साफ हो चुका है, और उसने एक साल के अंदर जिन देशों में गया और वहां प्रशिक्षण ली उनमें से एक देश लीबिया भी है। जानकारी के अनुसार आरोपी आतंकी के परिवार के लोगों ने ब्रिटिश अधिकारियों को बताया था कि वह खतरनाक है।

अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस हमले में जिस बम का प्रयोग किया गया है उसे विदेश से लाया गया था,क्योंकि इसनें जिन सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया था वो ब्रिटेन में मिलना बेहद मुश्किल है। जानकारी के अनुसार इस आतंकी के निशाने पर 20,000 थे,लेकिन वह अपने मनसूबों में पूरी तरह से कामयाब नहीं हुआ।

आपको बतादें कि वेस्टमिंस्टर हमले के ठीक दो महीने बाद मैनचेस्टर में हुए इस आतंकी हमले के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि अब भी आतंकी हमला होने की आशंका जताई जा रही है, जो देश के लिए बेहद ही गंभीर खतरा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version