रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास की लगातार मॉनिटरिंग, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा का अथक प्रयास विकास आयुक्त अमित खरे, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, और उद्योग सचिव सुनील कुमार वर्णवाल का कदमताल मिलाकर चलना रंग लाने लगा है। मोमेंटम झारखंड के बाद से ही मुख्य सचिव सीएम के निर्देशन में लगातार कंपनियों के लिए जमीन की तलाश में करती रहीं। गांव-गांव गयीं, कागजात देखे और अंतत: वो घड़ी आ गयी, जिसका सबको इंतजार था। एक साथ 21 परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी। इस दिन उक्त सभी कंपनियों को जमीन से संबंधित कागजात दिये जायेंगे। राज्य सरकार ने मोंमेंटम झारखंड के आयोजन के 90 दिनों के अंदर इन कंपनियों को उद्योग लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी है।
शिलान्यास कार्यक्रम दिन के 11.30 बजे होटवार स्थित खेलगांव परिसर में होगा। इसमें निवेशकों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सीएम रघुवर दास और उनकी टीम राज्य की जनता के सपने को पूरा करने का पुरजोर प्रयास कर रही है।
बाहर काम कर रहे झारखंडियों को भी यहीं जॉब मिलेगा
जिन कंपनियों के प्लांट का शिलान्यास होगा, वे अगले पांच से छह माह में काम करने लगेंगी। इससे राज्य में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश होगा। ओरिएंट एंड क्राफ्ट 20 से 25 टेक्सटाइल यूनिट लगायेगी। इसमें करीब 200 वैसे लोगों को भी रोजगार दिया जायेगा, जो दूसरे राज्यों में यही काम कर रहे हैं। यह राज्य की उद्योग पॉलिसी का हाइलाइट है।
इन कंपनियों को राज्य सरकार करीब 100 एकड़ जमीन दे रही है। राज्य सरकार जहां-जहां जमीन दे रही है, उसके आसपास के इलाके को विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार उद्योगों की जमीन तक पानी-बिजली पहुंचायेगी। कंपनी को विकास का काम करना पड़ेगा।
मोमेंटम झारखंड प्राइवेट लिमिटेड का होगा गठन
राज्य सरकार मोमेंटम झारखंड प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाने जा रही है, जो निवेश संबंधी काम देखेगी। फरवरी में मोमेंटम झारखंड का आयोजन हुआ था। तीन माह के अंदर इतनी उद्योगों को जमीन दे दी गयी है। इससे पता चलता है कि राज्य में उद्योग की संभावना उद्यमी तलाश रहे हैं। अभी जो ट्रेंड दिख रहे हैं, उससे यहां टेक्सटाइल, आइटी, फीड, फार्मा उद्योग में व्यापारी रुचि दिखा रहे हैं। कई कंपनियां पाइपलाइन में हैं, जो निरंतर सरकार के संपर्क में हैं।