रांची: पुलिस ने बैंक लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में टाटीसिल्वे हरातू निवासी सजल कुमार महतो, महिलौंग सरायटोली निवासी मिथलेश महतो और गुमला टोटो निवासी बेलाल खान शामिल है। तीनों ने रांची के दो बैंक लूट व एक हत्याकांड में शामिल रहने की बात कबूली है। इनके पास से दो देशी पिस्तौल, पांच गोलियां, दो बाइक, दो मोबाइल फोन, लूटे गए पैसों में से 3370 रुपये, तीन हेलमेट, समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार तीन अपराधियों समेत छह लोग रातू थाना क्षेत्र के टुंगरी टोली में बैंक डकैती की योजना बना रहे थे। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद वहां छापेमारी की तीन को दबोच लिया गया। लेकिन इनके गिरोह का मास्टरमाइंड रंजीत तिर्की, पप्पू मुंडा और चुंदा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
एसएसपी के मुताबिक रंजीत गिरोह के निशाने पर रांची के कई अन्य बैंक भी थे। कम भीड़भाड़ और सुरक्षा में कमी वाले बैंकों पर धावा करने की फिराक में थे। पूछताछ में तीनों ने बताया है कि रंजीत के नेतृत्व में हेलमेट पहनकर लूटकांड को अंजाम दिया था।
लूटपाट के पैसों का कर लिया बंटवारा
टाटीसिल्वे के इंडियन ओवरसीज बैंक और रातू ग्रामीण बैंक लूटपाट के पैसों को सभी ने मिलकर बंटवारा कर लिया था। टाटीसिल्वे लूटपाट के 1.83 लाख रुपये का बंटवारा मिथलेश के घर के समीप स्थित जंगल में किया था। वहीं रातू ग्रामीण बैंक से लूटे गये 4.38 लाख रुपये का बंटवारा मास्टमाइंड रंजीत तिर्की के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के टुंगरीटोली स्थित घर पर किया गया था।
मास्टरमाइंड ने पुलिस को दी है खुली चुनौती
गिरोह के सरगना और मास्टरमाइंड ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। उसने पकड़े गये लोगों से कई बार कहा है कि तुमलोग पकड़े जाओगे, लेकिन रांची पुलिस मुझे पकड़ ले यह नामुमकीन है। रंजीत के खिलाफ नामकुम, बेड़ो, इटकी, सुखदेव नगर, सहित कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। इधर गिरफ्तार सजल व मिथलेश के खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में पांच व बेलाल के खिलाफ तीन लूटकांड व गुमला जिले में हुए दंगा में आजीवन सजावार कैदी हंै। अपील बेल पर बाहर आने के बाद अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था।
रंजीत गिरोह तैयार कर करता है लूटपाट
पुलिस के मुताबिक रंजीत गिरोह तैयार कर रांची में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है। रांची में उसके द्वारा कई गिरोह बनाये गये हैं। जो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गिरोह में गुमला और रांची के कई अपराधी शामिल हैं।
इन मामलों का हुआ खुलासा
रातू के ग्रामीण बैंक में बीते छह अक्टूबर 2016 को 4.38 लाख की डकैती।
टाटीसिल्वे के इंडियन ओवरसीज बैंक में हुए 22 जून 2016 को 1.83 लाख की डकैती।
टाटीसिल्वे के बैंक मोड़ के समीप तीन मई 2017 को दुकानदार जगदीश प्रसाद की हत्या। हत्या के पीछे रंगदारी विवाद की बात कबूली है।
छापेमारी दल में ये थे शामिल
डीएसपी अमित कच्छप, विजय कुमार सिंह, रातू थानेदार एएन सिंह, टाटीसिल्वे प्रभारी रविंद्र प्रसाद सिंह, दयाशंकर राय, योगेंद्र कुमार, भरत बहादुर, चंद्रकिशोर उरांव, हरि किस्कू, मंगल चंद्र टुडू, बिरेंद्र पाल सहित कई थे।