लखनऊ : विधानसभा चुनाव के बाद यूपी की सत्ता क्या बदली मानों यूपी की किस्मत ही बदल गयी हो। यूपी में नई सरकार आने के बाद से उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही तेजी से फैसले ले रहे हैं। योगी सरकार के फैसलों की गति के कारण विपक्ष भी हैरान है, विपक्ष जब तक फैसले का नफा नुक्सान का आकलन करता है तब तक योगी सरकार दूसरा फैसला लेकर लागू कर चुकी होती है। अब यूपी सरकार ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक बड़ा और अहम फैसला लिया है।
2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता ने बीजेपी को जो बहुमत दिया शायद वह परिवर्तन की मांग को देखकर ही दिया गया था। जनसंख्या सहित कई मायनों में यूपी देश में अग्रणी राज्यों में गिना जाता है। ऐसे में सरकारों को फैसले लेने में काफी सोच विचार, रणनीति बनानी पड़ती है। लेकिन यूपी की नई नवेली योगी सरकार ने उन भ्रांतियों को तोड़ कर रख दिया जिसमें महीनों सोचने विचारने की परम्परा का पालन होता आ रहा था।
बतादें कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही बड़े स्तर पर फैसले लिए जाने लगे। इतने बड़े राज्य को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक झटके में तमाम बड़ी सौगातों से नवाज दिया। अब इसे क्या माना जाए कि राजनितिक परिपक्वता या जल्दबाजी। बहराल अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि सरकार बने दो महीना भी नहीं हुआ है। लेकिन इन दो महीनों में सरकार ने कई बड़े स्तर पर फैसले ले लिए, फिर चाहे वह एंटी रोमियो स्क्याड हो या बूचड़खानों पर प्रतिबन्ध या फिर किसानों की कर्जमाफी।
योगी सरकार का फैसले लेने का सिलसिला अभी थमा नहीं है हाल की कैबिनेट बैठक में भी कुछ ऐसे ही बड़े फैसले लिए गए हैं। योगी सरकार में मंत्री और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने 24 फरवरी को यूपी दिवस मनाने का फैसला है। इसके साथ ही प्रवक्ता ने कबिनेट बैठक में हुयी चर्चाओं और फैसलों का भी जिक्र किया।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि सरकार ने टेंडर व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। राज्य में विगत सरकारों में ठेकेदारी में भ्रष्टाचार को देखते हुए सरकार ने अब ई टेंडरिंग की व्यवस्था लागू की है। जिससे ठेकेदारी में पारदर्शिता आयेगी साथ ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। साथ ही योगी सरकार में अभी तक की नीव का पत्थर कहे जाने वाला फैसला लिया गया है जिसमें राजनितिक तरीके से हो रहे तबादलों पर अंकुश लगाया जाएगा। योगी सरकार के इन धड़ाधड़ फैसलों से यह तो साफ़ हो गया है कि आगामी कुछ ही समय में यूपी की नई छवि देखने को मिलेगी।