आरजेडी नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से सीबीआई अधिकारियों ने दूसरे दिन पूछताछ जारी रखी। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान शहाबुद्दीन ने तफ्तीश कर रहे अधिकारियों को ज्यादा सहयोग नहीं किया। इसलिए सीबीआई इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपी मोहम्मद कैफ तथा जावेद का शहाबुद्दीन से आमना-सामना करा सकती है। ये दोनों आरोपी जमानत पर बाहर बताए गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि शहाबुद्दीन की भूमिका राजदेव रंजन हत्याकांड में षडयंत्रकारी के तौर पर मानी जा रही है। इस संबंध में सीबीआई के पास कुछ अहम जानकारियां हैं, लेकिन इनके बारे में शहाबुद्दीन ने अधिकारियों को किसी तरह के कोई संकेत नहीं दिये। अब सीबीआई के पास पूछताछ के लिए छह दिन बचे हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन किसी तरह का सहयोग नहीं करते हैं तो हत्याकांड में शामिल आरोपी कैफ तथा जावेद से उनका आमना-सामना करा कुछ जानकारियां हासिल की जाएगी।
जरूरत पड़ने पर लाई डिटेक्टर की भी मदद लेने से भी सीबीआई अधिकारी इंकार नहीं कर रहे हैं। याद रहे कि तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन को बिहार की विशेष सीबीआई अदालत के आदेश पर सोमवार को सीबीआई ने आठ दिन के लिए रिमांड पर लिया है। इससे पहले वह सीवान जेल में बंद थे।