रांची: झारखंड पुलिस को नक्सल विरोधी मुहिम में शनिवार को भारी सफलता मिली है। लोहरदगा के हुसरु के जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये हैं। वहीं सिमडेगा में पीएलएफआइ के चार और लातेहार में दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है। लोहरदगा के जंगल में पहली बार करीब 15 लीटर विस्फोटक बनाने का रसायन भी मिला है। इस रसायन को जांच के लिए लैबोरेट्री में भेज दिया गया है। एक गैस वेल्डिंग सह कटर मशीन और एक लंबा गैस सिलिंडर भी बरामद हुआ है।

पुलिस इसे बड़ी सफलता बता रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस को एक बड़ा आईईडी भी मिला है. पुलिस के अनुसार इस बड़े आईईडी को वाहन उड़ाने के लिए तैयार किया गया था। लोहरदगा के एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद इन क्षेत्रों में एएसपी विवेक ओझा के नेतृत्व में विशेष छापामारी ‘आॅपरेशन नेत्र-2’ चलाया गया। छापेमारी के दौरान ही हुसरु के जंगल में छिपाकर रखे गये 53 पीस केन बम, एक पीस कन्टेनर बम, दस बंडल कोडेक्स वायर और पचास किलोग्राम विस्फोटक बनाने का पाउडर बरामद किया गया। बरामद किए गये हर केन बम का वजन पांच किलोग्राम है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version