लखनऊ: प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था की मार झेल रही योगी सरकार ने आज फिर से एक बड़े बदलाव का संकते देते हुए 136 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के फैसले पर मुहल लगा दी है। प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए सीएम ने नोएडा के एसपी सिटी दिनेश यादव के स्थान पर अरुण कुमार सिंह को एसपी सिटी बनाया है।
आपको बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने शुक्रवार शाम में भी करीब 74 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया था, जिसके बाद अब एक सथ 136 पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर सीएम योगी ने अपराधियों को एक कड़ा संदेश दिया है। आपको बता दें कि प्रदेश की सरकार कानून-व्यवस्था के मसले पर चौतरफा घिरी है, ऐसे में विपक्ष सरकार पर आय दिन हमलावर भी होती रही है।
136 पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर देखिए पूरी लिस्ट