नई दिल्ली: इंडियन एअरफोर्स के प्रमुख एयरचीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ ने अपने 12 हजार अफसरों को हाई अलर्ट जारी किया है। उन्‍होंने अफसरों को पत्र लिखकर शॉर्ट नोटिस पर ऑपरेशन के लिए तैयार रहने को कहा है। इसका खुलासा अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस में छपी खबर से हुआ है।

 

अंग्रेजी अखबार के अनुसार सेना प्रमुख ने अपने पत्र में वायुसेना के पास संसाधनों की कमी की ओर भी इशारा किया है। अखबार के मुताबिक धनोआ ने अपने अफसरों की लिखी अपनी पहली चिट्ठी में वायुसेना के अंदर पक्षपात और यौन शोषण का भी जिक्र किया है।

वायुसेना प्रमुख ने अपने सभी अफसरों से कहा है कि बढ़ते खतरों को देखते हुए मौजूदा समय में उपलब्‍ध संसाधनों के साथ ही बड़े अभियान के लिए तैयार रहना होगा। उन्‍होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि हमारा ट्रेनिंग प्रोग्राम भी इसी को ध्‍यान में रखकर चलाया जा रहा है।

ऐसा पहली बार हुआ है जब वायुसेना प्रमुख ने चिट्ठी के जरिए अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचाई है। उन्होंने सीमा पर बढ़ते खतरे को लेकर आगाह किया है कि सभी को तैयार रहना है और किसी को भी शॉर्ट नोटिस पर कभी भी बुलाया जा सकता है। माना जा रहा है उनका इशारा हाल ही में पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंपों में किए जा रहे आतंकवादी  हमलों की ओर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version