लॉस एंजेलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां ने खुलासा किया है कि उन्होंने रैपर कान्ये वेस्ट के गीत को लेकर हुए विवाद के बाद से ही गायिका टेलर स्विफ्ट से बात नहीं की है। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, किम (36) ने रविवार रात एंडी कोहेन के टीवी शो ‘वॉच वाट हैपंस लाइव’ पर यह बात कही।
दर्शकों द्वारा पूछे जाने पर कि हाई-प्रोफाइल विवाद के बाद उन्हें और उनकी बहन और केंडल जेनर को अजीब महसूस नहीं होता?
किम ने अपना सिर हिलाते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि केंडल इस विवाद का हिस्सा थीं या नहीं, इसलिए मुझे यह अजीब नहीं लगता।
उनसे जब यह पूछा गया कि उसके बाद से क्या स्विफ्ट से उनका संपर्क हुआ? किम ने भ्रम की मन:स्थिति में अपना सिर हिलाया।