चीन ने अपने शिनजियांग प्रांत में रहने वाले मुस्लिम नागरिकों पर कई पाबंदियां लगा रखी हैं। इस अशांत क्षेत्र में चीन समय-समय पर पाबंदियां लगाता रहता है। एक नए नियम के अनुसार, अब शिनजियांग में रहने वाले मुसलमानों का डीएनए टेस्ट जरूरी होगा। यही नहीं इसके लिए चीन सरकार के अधिकारियों ने डीएनए डेटा का संग्रह भी शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि चीन के इस प्रांत में मुस्लिम नागरिकों पर कई पाबंदियांं लागू हैं। कुछ दिनों पहले चीन की ओर से शिनजियांग के मुसलमानों पर नियम लागू किया गया था कि वे अपने बच्चों के नाम सद्दाम और जिहाद नहीं रख सकते। चीन सरकार ऐसे कई नामों को बैन कर चुकी है।

इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि इससे कट्टरता बढ़ने का खतरा है। इसलिए पाबंदी लगा दी गई है। इससे पूर्व चीनी प्रशासन शिनजियांग के मुसलमानों के लिए पासपोर्ट संबंधी विशेष नियम लागू कर चुका है। इसके तहत मुस्लिम नागरिकों को अपने पासपोर्ट पुलिस थाने में जमा कराने का आदेश दिया गया।

उल्लेखनीय है कि चीन में सरकारी कर्मचारियों व विद्यार्थियों के रोजा रखने, रमजान में खाने-पीने की दुकानें बंद रखने पर पाबंदी है। इसके अलावा शादी, अंतिम संस्कार और मस्जिदों पर लाउड स्पीकर लगाने संबंधी नियम भी काफी सख्त हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version