कोडरमा: जन वितरण प्रणाली के डीलर आम जनता और प्रशासन के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्हें अपनी भागीदारी स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन में भी निभानी चाहिए, ताकि समय पर स्वच्छ भारत का सपना पूरा हो सके। उक्त बातें उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने मंगलवार को कोडरमा के बिरसा सांस्कृतिक सभागार में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के लिए आहूत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने डीलरों से अपील करते हुए कहा कि आप स्वयं तो शौचालय का उपयोग करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।

इसमें जिले की जल सहियाओं को उनके मानदेय की राशि दी गई। इसके साथ फोटो अपलोड करनेवाले स्वयंसेवकों को अपलोडिंग के निमित राशि दी गयी। करीब डेढ़ सौ जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने फोटो अपलोडिंग में अपनी रुचि दिखायी और अपने निबंधन के लिए आवेदन दिये। उक्त अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को स्वयं शौचालय बनवाना होगा। जिनका शौचालय नहीं होगा उनकी अनुज्ञप्ति रद्द की जायेगी।
उन्होंने कहा कि दुकानदार नैचुरल लिडर्स बनाए गये हैं, इसलिए वे लोगों को शौचालय निर्माण और उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें। स्वयं वे क्षेत्र में जाएं और गुणवत्ता की जानकारी स्वच्छ भारत मिशन या जिला प्रशासन को दें। मौके पर उप विकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद ने डीलर्स को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने शौचालय नहीं बनवाया है, वे तत्काल बनवा लें। सभी सक्षम लोग हैं, केवल इच्छा शक्ति का अभाव है। वे अपनी भूमिका शौचालय की गुणवत्ता में भी निभाएं और सरकार तथा समाज का सहयोग करें। कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव विनोद कुमार ने कहा कि कुछ मिथक शौचालय के संबंध में हैं जिन्हें डीलर्स दूर कर सकते हैं। आम तौर पर यह समझा जाता है कि शौचालय का लीच पीट बस कुछ ही दिनों या महीनों में भर जाएगा, जो सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि गड्ढे को भरने में सालों लग जाते हैं। इसका मल सोना खाद में परिवर्तित हो जाता है जो खेतों के लिए एक बेहतरीन खाद है। सदस्य सचिव ने कहा कि लोग समझते हैं कि ऐसे शौचालय टिकाऊ नहीं होते या जल्द ही खराब हो जाते हैं, जो गलत है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अपनी भूमिका समाज के हित में लगातार निभा रहे हैं। उन्हें अब स्वच्छ भारत मिशन में भी निभानी होगी ताकि एक स्वच्छ भारत का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम में फोटो अपलोडिंग एवं शौचालय बनाने के विविध चरणों को स्लाईड शो के माध्यम से दिखाया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version