हजारीबाग: एसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने एसपी के कार्यालय कक्ष में सीसीआर डीएसपी सहदेव साव और मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स की उपस्थिति में जिले के बैंक अधिकारियों के साथ बैंक सुरक्षा व साइबर क्राइम को लेकर कई निर्देश दिये गये हैं। साथ ही आरबीआइ की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा मापदंड को नहीं अपनाने वाले बैंक अधिकारियों को भी अपराधिक घटना में शामिल माने जाने की बात कही गयी। सीसीआर डीएसपी सहदेव साव ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर बाजार में उपलब्ध संसाधनों को बैंक के अलावा एटीएम परिसर में लगाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि बैठक में पार्किंग स्थल में आने जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों पर नजर रखने, सुरक्षा मापदंड का पालन करने, कैशलेस लेन देन और एटीएम के बाबत जागरुकता रैली निकालकर विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरुक करने, एटीएम से लेन देने के बाबत ग्राहक को परेशानी होने पर गार्ड को मदद करने, एक बार एक ही व्यक्ति को प्रवेश देने आदि का निर्देश दिया गया है। बैठक में उपरोक्त पुलिस पदाधिकारियों के अलावा जिले के बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version