“उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री तथा बसपा की अध्यक्ष मायावती आज सहारनपुर के दौरे पर हैं। वे शब्बीरपुर में हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय के बाद मायावती इस तरह सड़क मार्ग से दौरा करते हुए जनता से मिल-जुल रही हैं।”
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती सहारनुपर में हुई जातीय हिंसा के बाद पीड़ितो से मिलने सड़क मार्ग से जा रही हैं। वे आज सुबह दिल्ली से सहारनपुर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होने वाली थीं लेकिन स्थानीय प्रशासन से इजाजत न मिलने पर वह सड़क मार्ग से सहारनपुर के लिए निकल गईं।
मुरादनगर और मेरठ में हुआ जोरदार स्वागत
नई दिल्ली सड़क मार्ग से जा रहीं मायावती का मेरठ में जोरदार स्वागत किया गया। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती का मुरादनगर के कार्यकर्ताओं द्वारा भी जोरशोर से स्वागत किया गया।
मायावती , भीम आर्मी जिंदाबाद के लग रहे नारे
सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में उनका करीब दो घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है। सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव मे मायावती के गांव पहुचने से पहले मायावती, भीम आर्मी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।