लखनऊ: भाजपा और सपा ने हमेशा अयोध्या के राम मंदिर पर राजनीति की है। इसमें भाजपा की मंशा राम मंदिर बनवाने की रही है तो वहीं कांग्रेस और सपा मुस्लिमों के पक्ष में खड़ी नजर आई हैं।
इन सबके बीच यूपी की राजनीति में सपा नेता बुक्कल नवाब के हालिया एलान से नई हलचल मच गई है। एक चौंकाऊ बयान में बुक्कल नवाब ने अयोध्या में राम मंदिर बनने का समर्थन किया है और इसके लिए उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए देने का भी ऐलान किया है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जब राम मंदिर बन जाएगा तो वह खुद भगवान राम को मुकुट पहनाएंगे और 10 लाख रूपए चढ़ाएगे, जिसका मेरे 15 करोड़ रूपए से कोई लेना-देना नहीं होगा।
बुक्कल ने बताया कि अभी उन्हें सरकार से करीब 30 करोड़ रुपए का मुआवजा मिलना है, मेरी उस जमीन का इस्तेमाल सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट बनाने में किया है लेकिन अभी मेरे पास वो राशि नहीं आई है इसलिए अभी मेरे पास नहीं है लेकिन जब भी मेरे पास रकम आएगी मैं अपना वादा निभाऊंगा।