नई दिल्ली/मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के ठिकानों सहित कुल छह जगहों पर छापेमारी की।

ईडी के एक अधिकारी ने बताया, “मलिन बस्ती विकास परियोजना की चल रही जांच के सिलसिले में हमने मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की।”उन्होंने कहा कि धन शोधन के एक मामले में एजेंसी के अधिकारियों ने सिद्दीकी तथा एक बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी की।

जांच एजेंसी की यह कार्रवाई सिद्दीकी और अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद सामने आई है।

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी और कई अन्य के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, स्लम एरिया के फंड में घोटाले और मनी लांड्रिंग के मामले में ये छापेमारी हुई है। ईडी की टीम बाबा सिद्दिकी के घर और दफ्तर पर एक साथ पहुंची। यह छापेमारी छह से अधिक जगहों पर हुई है।

बताया जाता है कि बाबा सिद्दिकी बॉलीवुड स्टार सलमान खान के करीबी हैं. वह रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी करते हैं जिसे सलमान सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी पहुंचते हैं। कहा जाता है कि बॉलीवुड में उनका अच्छा नेटवर्क है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version