चेन्नई: मद्रास IIT में रविवार को हुए बीफ फेस्ट के बाद मंगलवार को दो गुटों में हिंसक झड़प के बड़ा विवाद गहरा गया है। दोनों ही पक्षों ने बुधवार को भी प्रदर्शन किया। जहाँ कुछ छात्र संगठन बीफ फेस्ट मनाने वाले छात्रों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे, तो वहीँ बीफ फेस्ट मनाने वाले छात्र अपने साथी की पिटाई करने वालों पर कार्रवाई करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसपर पुलिस ने प्रदर्शनकारियो को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया।

रविवार को मद्रास IIT में केंद्र सरकार के पशु बिक्री के नये फैसले के खिलाफ कुछ छात्रों द्वारा किया गया बीफ फेस्ट का आयोजन का मामला गहरा गया है। रविवार को आयोजित हुए बीफ फेस्ट पर मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में हिंसक झडप हो गयी। जिसमें एक केरल सूरज नाम के छात्र को दक्षिणवादी छात्रो ने बेरहमी से पीट दिया। वहीँ छात्र की पिटाई पर बुधवार को क्रांतिकारी छात्र और युवा मोर्चा छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्र केंद्र सरकार के कानून के विरोध में की गयी बीफ पार्टी के बाद छात्रों के साथ मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों हटाने के लिए पुलिस पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। जिससे हालात बेकाबू हो गये।

संगठन के सदस्य और IIT मद्रास के छात्रों ने बुधवार सुबह कैंपस में बीफ बैन के विरोध में प्रदर्शन किया। एक दिन पहले ही बीफ फैस्ट का आयोजन करने वाले छात्र की पिटाई की गई थी। छात्रों ने बीजेपी के खिलाफ नारे लगाए और केंद्र से बीफ बैन का फैसला वापस लेने की मांग की। जिसपर उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हो गयी, पुलिस के साथ झड़प इतनी बढ़ गयी, हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया। वहीँ केरल के छात्र सूरज की पिटाई के विरोध में अब केरल सरकार भी कूद चुकी है। केरल की पिराई सरकार ने मद्रास IIT में पिटाई का शिकार हुए छात्र पर सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर विचार कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version