नई दिल्ली: केंद्र की सत्ता पर मोदी सरकार के काबिज होने के बाद से भारतीय सेना की ताकतें बढ़ाने का प्रयास लगातार जारी है, ऐसे में सेना को अपग्रेड करने के साथ-साथ आधुनिक हथियारों से भी लैस किया जा रहा है। इस क्रम में भारतीय सेना को बोफोर्स तोपों के बाद अब अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोपें भी सौंप दी गई है।

अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोपें की मदद स भारतीय सेना अपने दुश्मनों को 40 किलोमीटर के दायरे में तहस-नहस कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को दो अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोप अमेरिका से भारत लाई गई है, जिसे परीक्षण के लिए जल्द ही पोखरण भेजा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इसी साल सितंबर में तीन और अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोपें भारतीय सेना को दिए जाएंगे।

इन 5 तोपों के बाद मार्च 2019 से लेकर जून 2021 तक हर महीने तीन-तीन तोप अमेरिका से भारत लाने की तैयारी है। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने जून 2016 में बताया था कि भारत 145 आधुनिक तोपों की खरीदारी करेंगा, जिसके लिए 2016 के अंत में भारत सरकार ने अमेरिका के साथ 4750 करोड़ रुपये के करार पर मुहर लग गई थी। बता दें कि इन तोपों का निर्माण अमेरिकी कंपनी बीएई सिस्टम्स कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version