नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में सीमा पर नौशेरा और नौगाम सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ प्रहार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, और पाकिस्तान को करारा जवाब देने के बाद सेना के लिए शुभकामनाओं का दौर जारी है।
इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सेना को इस कारनामें के लिए बधाई दी, हालांकि केजरीवाल इस दफा सेना बड़ाई करने के बाद भी जतना के बीच घिर गए।
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाई के लिए केजरीवाल ने सेना को बधाई देते हुए ट्वीट किया, लेकिन लोगों ने केजरीवाल से इस ट्वीट पर सबूत मांगनी शुरू कर दी।
दरअसल केजरीवाल ने लिखा कि नौशेरा सेक्टर में सेना द्वारा पाकिस्तानी चौकियों को बर्बाद करने पर सेना को सल्यूट करते हैं। देश को अपनी आर्मी पर गर्व है। केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद लोगों ने ट्विटर पर ही केजरीवाल से पूछा कि क्या इस बार वह सबूत की मांग नहीं करेंगे। इसके अलावा भी केजरीवाल से कई लोगों ने कई तरह के सवाल किए जिसे आप ट्वीटर पर जा कर देख सकते हैं।
आपको बता दें की भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंधित एक करीब 30 सेकंड का वीडियो जारी किया है,जिसमें पाकिस्तान की बर्बादी साफ-साफ देखी जा सकती है।