काठमांडू: पड़ोसी देश नेपाल के मौजूदा प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ बुधवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मौजूदा प्रधानमंत्री ने नेपाली कांग्रेस के साथ किए गए समझौते के तहत अपने पद का त्याग किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ के इस्तीफे के बाद नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। खबरों के अनुसार ‘प्रचंड’ आज शाम करीब 4 बजे अपने पद का त्याग करेंगे,इससे पहले वह राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
बतायाजा रहा है देश को संबोधित करने के दौरान वह अपने से इस्तीफे की घोषणा करेंगे और अपनी सरकार की काम काजो का जिक्र भी करेंगे,जो उन्होंने 10 महीनों की अंदर किया है। इस्तीफा देने के बाद अगली सरकार के गठन होने तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर बने रहेंगे।
खबरों के अनुसार पिछले साल अगस्त में नेका अध्यक्ष देउबा के समर्थन से प्रधानमंत्री बने प्रचंड ने नेकां के साथ एक समझौता किया था, जिसके तहत वह अपने पद का त्याग कर रहे हैं। इन दोनों के बीच फरवरी 2018 में संसदीय चुनाव होने तक बारी-बारी से सरकार का नेतृत्व करने पर समझौता हुआ था।
इस समझौते के तहक निकाय चुनाव होने तक प्रचंड प्रधानमंत्री रहेंगे और इसके बाद राज्यों तथा केंद्र स्तरीय चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री की कमान नेका अध्यक्ष देउबा के हवाले रहेगा।