इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर बुधवार 10 मई को भारत में परफॉर्म करने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। जहां उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। बीबर की सुरक्षा में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा दिखे। लेकिन कुछ समय पहले ही जस्टिन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो घुटने पर बैठकर किसी से अपना प्यार जाहिर कर रहे थे। बता दें कि इनका ये प्यार किसी और के लिए नहीं बल्कि कुछ छोटे बच्चों के लिए था। इस वीडियो में जस्टिन बच्चों से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।
जस्टिन के इस वीडियो से सभी चौंक गए हैं क्योंकि अभी तक जस्टिन बुरे बर्ताव के लिए चर्चित थे, लेकिन इस वीडियो के जरिए उन्होंने दिखा दिया कि उनके मन में बच्चों के लिए कितना प्यार है। हालांकि इस वीडियो में सिर्फ जस्टिन की पीठ नजर आ रही है और वो बच्चों से मजाक करते हुए हाथ मिला रहे हैं।
बता दें बीबर अपनी चौथी एल्बम पर्पस के प्रचार के लिए टूर कर रहे हैं और छह मई को अपने शो के सिलसिले में दुबई में है। बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा लोगों के स्टेडियम में उमड़ने की उम्मीद है और मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया है।
जस्टिन बीबर के शेड्यूल की अगर बात करें तो आज सुबह 11 बजे से प्रोग्राम शुरू हो गया है जो रात 10 बजे तक चलेगा। इसमें जस्टिन का शो शाम 8 बजे से होगा।