बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने वाले आमिर खान ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने रोल में जान डालने के लिए कुछ भी करने से नहीं चूकते। इसका सबूत एक बार फिर मिला है। आमिर ने अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के लिए अपने लुक के साथ एक ऐसा अनोखा एक्सपेरिमेंट किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर आमिर खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें आमिर खान नोज पिन पहने हुए हैं। इस तस्वीर को देख लोग हैरानी जता रहे हैं और सवाल उठ रहे हैं कि क्या आमिर ने इस फिल्म के लिए नाक छिदवाई है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने एक नोज पिन पहन रखी है और वो मुस्कुरा रहे हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि आमिर ने ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के लिए यह अनोखा प्रयोग किया है। यह नोज पिन हरियाणवी स्टाइल की है। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं। विजय कृष्ण को धूम सीरीज की फिल्मों के लिए जाना जाता है।
यशराज बैनर की इस फिल्म में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन भी हैं और आमिर ने इसके लिए अपना वजन पहले से भी काफी कम कर लिया है। फिल्म में आमिर को देखकर ये कोई भी नहीं कह सकता कि वो 52 बसंत देख चुके हैं।
इस फिल्म के लिए अभी तक हीरोइन का नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि श्रद्धा इस फिल्म की हीरोइन हो सकती हैं।
वैसे ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की बात करें तो यह फिल्म फिलिप टेलर के लोकप्रिय उपन्यास ‘कन्फेशन्स ऑफ ए ठग’ पर आधारित है। उपन्यास में 1830 के वक्त भारत आने वाले अमीर ट्रैवलर्स को लूटने की कहानी है।