नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग के मुख्यालय के बाहर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारे लगा रहे थे। वे अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर ईवीएम से कथित छेड़छाड़ को समाप्त करने संबंधी नारे लिखे थे।
आप नेता व दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, “महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ईवीएम से छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाई गई है।” उन्होंने कहा, “हमारे विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिखाया है कि ईवीएम को कैसे आसानी से हैक किया जा सकता है।”
इस मौके पर आप के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम विनम्रता से चुनाव आयोग से तीन मांगें करते हैं। ऑल पार्टी मीट में हैकाथॉन की तारीख तय की जाए। चुनाव आयोग अपनी ईवीएम हमें दे, हमारे इंजीनियर हैक कर दिखाएंगे। दूसरा- आगे के सभी चुनाव वीवीपीएटी से कराए जाएं। तीसरा- 25% ईवीएम के नतीजों का मिलान वीवीपीएटी से निकली पर्ची से कराने की मांग की।
वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में डेमो से ये मुद्दा रिकॉर्ड में आया। जेल से बाहर रहकर हैकाथॉन में शामिल होना ज़रूरी है। हम हैकाथॉन में जाकर ईवीएम हैक करके दिखाएंगे। ईवीएम की चिप और कई सामान विदेश से आते हैं। कल मैं चुनाव आयोग की बैठक में जाऊंगा। 2009 में हरिप्रसाद ने असली ईवीएम हैक करके दिखाया था।