NEW DELHI : गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के लिए एक जून से व्यापारियों का वाणिज्य कर विभाग की वेबसाइट पर अंतिम लिस्ट बननी शुरू होगी। इसके साथ-साथ केंद्रीय राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने मंगलवार कहा कि जीएसटी एक जुलाई से देशभर में लागू हो जाएगा और इसके साथ नौकरियां भी बढ़ जायेगी।
आपको बता दें कि नई कर प्रणाली जीएसटी को परिवर्तनकारी बताते हुए हमारी अर्थव्यवस्था की ऊर्जा को वास्तविक विकास में तब्दील करने में मददगार होगी, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था की क्षमता सबसे जायादा हैं।
15 जून से पहले करें रजिस्ट्रेशन
वेबसाइट पर जिन व्यापारियों ने अपना लॉगिन व पासवर्ड नहीं बनाया है, वह अपना यह जरूरी कार्य करेंगे।
हालांकि व्यापारियों ने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करा लिया है लेकिन कुछ व्यापारियों के डॉक्युमेंट ऑनलाइन जमा नहीं कर पाए हैं, वाणिज्य कर विभाग के एडीशनल कमिश्नर एके गुप्ता ने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर 15 जून तक सारी सूचनाएं अपलोड करेंगे
बता दें कि इस तारीख के बीच में जो व्यापारी जीएसटीएन पोर्टल पर अपलोड करेंगे उसे फाइनल माना जाएगा। क्योंकि 15 जून के बाद व्यापारियों की जमा की गई सूचनाओं को चेक किया जाएगा। उधर, केंद्र सरकार एक जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू करने जा रही है।