बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा आखिरकार कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं। दोनों को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी है। बता दें कि दोनों की शादी 1998 में हुई थी और पिछले साल ही दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की याचिका दायर की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का बेटा अरहान मां मलाइका के साथ ही रहेगा और अरबाज उससे कभी भी मिलने जा सकते हैं। बता दें कि बुधवार को ही मलाइका और अरबाज जस्टिन के शो पर साथ नजर आए थे। जिसके बाद से ऐसे क्यास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच शायद कुछ ठीक हो गया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों अलग हो गए हैं।
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि मलाइका ने तलाक के लिए 10 करोड़ की मांग की थी, लेकिन मलाइका ने इन सभी खबरों को खंडित कर दिया था। कुछ समय पहले जब अरबाज से पूछा गया था कि अलग होने के बाद उनके और मलाइका के रिश्ते कैसे हैं। तो अरबाज ने कहा, ‘बेशक हम अब अलग हो गए हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमारी राहें भी अलग हो गई है। हम आज भी अच्छे दोस्त हैं। हम दोनो अपने बेटे को लेकर बातचीत करते रहते हैं। मलाइका और मैं अच्छे से समझते हैं कि हमारा एक बेटा है जो अब समझदार होता जा रहा है। जिस वजह से हम नहीं चाहते कि उस पर हमारे रिश्ते को लेकर कोई बुरा असर पड़े। हमें जब भी समय मिलता है, हम साथ में कुछ समय बिताते हैं।’
अरबाज ने मलाइका की तारीफ करते हुए ये भी कहा था, ‘मलाइका इतनी मैच्योर है कि वो हर सिचुएशन को अच्छे से संभाल लेती है।’