रामपुर: देश में बहूत बड़ा मुद्दा बन चूका ट्रिपल तलाक पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश सरकार के करीबी माने जाने वाले आजम खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 3 तलाक पर टिप्पणी करने वालो को बड़ी सलाह दी है. आजम ने कहा, ” तीन तलाक को समझने की कोशिश करें लोग. 3 तलाक पर बात करने वाले पहले कुरान हदीस पढ़ें. 3 तलाक पर टिप्पणी करने वाले इस्लाम को भी जाने. पहले इस्लाम को समझें फिर इल्जाम दें.”
बता दें कि इससे पहले आजम ने गाजियाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा था, “ये एक मजहबी मामला है इसे मजहबी ही रहने दिया जाए तो बेहतर होगा. इस मामले पर तमाम जानकारियों के बाद ही कोई फैसला करना चाहिए.”
इस मौके पर आजम ने बसपा से नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को बाहर किए जाने पर भी अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “बसपा का इतिहास रहा है कि जब फल से रस खत्म हो जाए तो उसे फेंक दिया जाता है. नसीमुद्दीन की बेईमानी का मायावती को देरी से पता चला। पूरे प्रकरण से बेईमानों का काला चिट्ठा खुलकर सामने आ गया है.”