मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 12वीं परीक्षा की नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं की इस परीक्षा में टीकमगढ़ के छोटे से दुकानदार के बेटे संयम जैन ने टॉप किया है। संयम ने इन परीक्षाओं में 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं।
संयम की ख्वाहिश है कि वह आईएएस बने लेकिन उससे पहले बीई की पढ़ाई पूरी करें। संयम की कहानी बहुत ही भावुक है और उसके साथ उनके माता-पिता ने भी बहुत संघर्ष किया। बेटे के लिए पिता ने शहर बदला तो मां ने एक निजी स्कूल में नौकरी करके बेटे की पढ़ाई के सामने कभी मुश्किलें नहीं आने दी।
बेटे की रिजल्ट के बाद जब मीडियाकर्मियों ने संयम जैन के पिता अनिल जैन से बात की तो वह भावुक हो गए। अनिल जैन बेटे के लिए दो महीने पहले ही टीकमगढ़ में विदिशा शहर में शिफ्ट हुए थे। टीकमगढ़ में वह कपड़े की दुकान में पांच से छह हजार रुपये वेतन की नौकरी करते थे। विदिशा में उन्होंने छोटी सी दुकान खोली और संयम की मां सीमा जैन ने एक प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी की। जैन दंपति की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई में कोई रूकावट नहीं आने दी।
संयम रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं और उनका कहना है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले भी टॉप कर सकते हैं। बस उनके मन में ललक हो और टीचर अच्छे हों।