अबु धाबी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद व गोपनीयता की शपथ लेते हुए अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की वहीं संयुक्त अरब अमीरात भारत के साथ अपनी दोस्ती का जश्न मना रहा था। राजधानी अबु धाबी के आइकॉनिक एडनॉक ग्रुप का टावर भारत और अबु धाबी के झंडे में रंगा दिखा। इस दौरान न सिर्फ दोनों देशों का झंडा बल्कि पीएम मोदी और यूएई के शेख मोहम्मद बिन जायद का पोटरेट भी दिखा।
Previous ArticleUP: महिला ने दिया एक साथ चार बच्चों को जन्म
Next Article हिज्बुल-लश्कर के कमांडरों को सुरक्षाबलों ने घेरा