श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर जारी है। सुगन इलाके के घनाड गांव में हिजबुल और लश्कर के कमांडरों को घेरे जाने की खबर है। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस मिलकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही हैं। इसके साथ आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

इससे पहले गुरुवार को बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। डांगेर पोरा इलाके के बुनपोरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया था। इससे एक दिन पहले शोपियां के पिंजौर में भी मुठभेड़ हुआ था। इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया था। जबकि एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया था। एनकाउंटर के बाद हुई हिंसक झड़प में एक आम नागरिक की मौत हो गई थी।

मंगलवार को दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए थे। कोकरेनाग में हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जिन दो आतंकियों को ढेर किया उसमें से एक आतंकी पाकिस्‍तानी था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version