आजाद सिपाही संवाददाता
गढ़वा। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में स्थानीय आरके पब्लिक स्कूल के वैभव कुमार चौबे ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय में टॉपर बनने के साथ ही साथ जिला स्तर पर भी एक पोजिषन स्थापित किया है। जबकि इसी स्कूल के किसलय तिवारी ने 96 फीसदी अंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार अजय विश्वकर्मा को 94 प्रतिशत, अनिमेश केशरी और हिमांशु कुमार गुप्ता को 93.3 प्रतिशत अंक मिला है। जबकि भार्गव कुमार सिंह, सरीन सरवर, मो हसीम, सना परवीन, सानिया परवीन, अभिलेश दर्शन, आर्यन तिवारी, पायल पांडेय, दिव्या कुमारी, कैफिज रजा, रितेश कुमार, मुस्कान कुमारी, रूपल रंजन दुबे, अफजल इमाम, मो फारिश जमा को 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने बताया कि विद्यालय से कुल 314 बच्चों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा दी थी। जिसमें 309 बच्चे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने में सफल रहे हैं। जबकि पांच छात्र कंपार्ट से उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष स्कूल के बच्चे बेहतर कर रहें हैं। 12 वीं की परीक्षा में बच्चे और भी बेहतर करें। इसके लिए अभिभावक भी ध्यान दें। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि दसवी पास बच्चे गढ़वा में रहकर भी टेन प्लटस टू में बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावक इस बात को लेकर भी सजग रहें कि अपने विवेक से डिसिजन लेकर बच्चों को आइएससी के लिए गढ़वा में ही रहकर शिक्षा दिलवाएं इससे अभिभावकों का खर्च तो बचेगा ही साथ ही साथ अपनी देख रेख में इन टीन एजर बच्चों पर पुरी तरह से नजर रख सकेंगे।
शत प्रतिशत रहा केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम
सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय गढ़वा का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। इस विद्यालय से परीक्षा में कुल 28 बच्चे शामिल हुए थे। इनमें सभी बच्चे परीक्षा पास करने में सफल रहे। विद्यालय के छात्र अभिषेक यादव 95 फीसद अंक हासिल कर स्कूल का टॉपर रहा। वहीं सुधांशु कुमार मिश्रा 90.8 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरे तथा अभिनव कुमार पांडेय 90.4 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं नंदनी तिवारी ने 90.2 फीसद, भास्कर कुमार तिवारी 89 फीसद, सत्यम कुमार ने 83 प्रतिशत तथा समृद्धि रानी ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा पास करने में सफल रहे। स्कूल के बच्चों के इस शानदार उपलब्धि के लिए स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा तथा शिक्षक कुलदीप तिवारी ने उन्हें बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version