मुंबई : एग्जिट पोल में केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिलने के बाद सोमवार को उत्साहित शेयर बाजार में तेजी बरकरार है। सेंसेक्स में 1,100 अंकों से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। अपराह्न 12.29 बजे सेंसेक्स 1,112.64 अंक उछलकर 39,043.41 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 324.95 अंकों (2.88%) की तेजी के साथ 11,732.10 पर कारोबार कर रहा था।
बाजार में सकारात्मक रुझानों का आलम यह रहा कि सेंसेक्स 2.49 फीसदी के उछाल के साथ खुला। वहीं, निफ्टी भी 2.15 फीसदी के उछाल के साथ खुला। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 946.24 अंकों (2.49%) की तेजी के साथ 38,877.01 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.75 अंकों (2.15%) की बढ़त के साथ 11,651.90 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 38,892.89 का ऊपरी स्तर तो 38,668.85 का निचला स्तर छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 37,930.77 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 11,407.15 पर बंद हुआ था।