कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। रोड शो के दौरान हुई पत्थरबाजी में भाजपा के कई समर्थकों के अलावा पत्रकारों को भी चोटें आयीं। जगह-जगह पुलिस और भाजपा समर्थकों में झड़प भी हुई, जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया। आगामी 19 मई को लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में कोलकाता में रोड शो किया। रोड शो शाम साढ़े चार बजे मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके से शुरू हुआ और उत्तरी कोलकाता में स्वामी विवेकानंद भवन पर जाकर खत्म हुआ।
बताया गया कि अमित शाह के रोड शो के दौरान ट्रक पर डंडे फेंके जाने से झड़प शुरू हो गयी। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा। इस रोड शो में जगह-जगह भाजपा समर्थकों के साथ टीएमसी और लेफ्ट कार्यकर्ताओं से झड़प होती रही।
बंगाल में लोक तंत्र नहीं, गुंडा तंत्र : रघुवर दास
रांची। कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुए बवाल की सीएम रघुवर दास ने भर्त्सना की है और इसके लिए बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। देर शाम अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि बंगाल में गुंडा तंत्र कायम है। इस गुंडा तंत्र का जवाब वहां की जनता 19 मई को लोकतांत्रिक ढंग से देगी। बंगाल में जनता ‘चुपचाप कमल छाप’ की तैयारी कर चुकी है। इसकी भनक ममता सरकार को लग गयी है, इसलिए वह बौखला गयी है। इसी बौखलाहट में पुलिस का सहारा लेकर वह लोगों की आवाज दबाना चाह रही है। भाजपा के बढ़ते जनाधार से ममता हताश हैं और टीएमसी के गुंडे सड़क पर उतर आये हैं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी बाहुबल और धनबल का प्रयोग कर लोकतंत्र को कुचलना चाहती है। इसका जवाब वहां की जनता देगी। एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि संथाल परगना में बीजेपी तीनों सीट जीतने जा रही है। गुरुजी को 40 साल जनता ने सम्मान दिया, लेकिन जेएमएम उन पर अत्याचार कर रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version