आजाद सिपाही संवाददाता
गढ़वा। जिले में बढ़ती गर्मी और बढ़ते तापमान को लेकर उपायुक्त हर्ष मंगला ने गंभीरता जतायी है। जिले में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के आमजनों को पेयजल को लेकर कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने गर्मी को लेकर चापाकल, मिनी वाटर सप्लाई के रूटिन मेंटनेंस और गर्मी को लेकर आम लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए 850 बंद पड़े चापानलों को विशेष रूप से दुरूस्त करने, ट्यूबवेल मरम्मति वाहन को 8 की संख्या से बढ़ाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति को पेयजल को लेकर समस्या नहीं होनी चाहिए। जिन स्थानों पर पानी की कमी है, वहां टैंकर के माध्यम से पेयजलापूर्ति करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को फ्लोराइड प्रभावित एरिया को चिन्हित कर वहां फ्लोराइड वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए । बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार, कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद, कनीय अभियंता भवनाथपुर देवेंद्र किस्कू, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अजित तिवारी आदि मौजूद थे।