आजाद सिपाही संवाददाता
हुसैनाबाद। हुसैनाबाद थाना के एक गांव में खेल-खेल में हुई मारपीट में भाला लगने से एक युवक की मौत हो गयी। इसकी जांच करने हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार चौखडा गांव पहुंचे और तहकीकात की। एक माह पूर्व घुरुआ मंझौली और चौखड़ा गांव के बीच क्रिकेट मैच खेलने को लेकर विवाद हो गया था। इस बीच खेल मैदान को खोद कर छोड़ दिया गया था। जिससे दोनों गांव में विवाद बढ़ गया था। इस बीच अचानक दोनों गांव के खिलाड़ियों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। जिसमें बरछा से परशुराम गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान परशुराम की मौत हो गयी। मृतक की मां सुशीला देवी ने हुसैनाबाद थाना में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। रविवार को पूरी घटना एवं घटना में शामिल तथ्यों की जांच के लिए हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार चौखड़ा गांव पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि जो दोषी होंगे उन पर कारवाई होगी और निर्दोष को भी न्याय मिलेगा।