आजाद सिपाही संवाददाता
सिमडेगा। लोकसभा चुनाव को लेकर 5 मई 2019 को एसएस प्लस टू हाई स्कूल में मतदान कर्मियों को इवीएम वीवीपैट मशीन प्रदान किया गया। साथ ही मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर के माध्यम से पोलिंग पार्टी को बूथों के लिए रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, सिमडेगा श्रीमती विप्रा भाल ने मतदान कर्मियों के हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि सिमडेगा जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिस प्रकार से मतदान कर्मियों ने लगन के साथ प्रशिक्षण लिया है। वह काबिले तारीफ है, उनके प्रशिक्षण के कारण ही सिमडेगा जिले में भय मुक्त वातावरण में 6 मई 2019 को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा सकेगा। मतदान कर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक इंतजाम जिला प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा किये गये हैं। मतदान कर्मियों के लिए मतदान के दिन बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। उन्होंने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान से पूर्व किस प्रकार से मॉक पोल कराना है, मतदान कर्मियों को उपायुक्त द्वारा छह प्रकार के टिप्स मॉक पोल के लिए दिये गये।
हर बूथ पर पुलिस की रहेगी नजर : एसपी
मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए सिमडेगा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि मतदान कर्मियों एवं मतदान के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, हर बूथों पर पुलिस की लगातार नजर रहेगी ऐसा व्यवस्था पुलिस प्रशासन की ओर से किया गया है। सीआरपीएफ के साथ मिलकर जिला पुलिस बल ने हर बूथों की स्कैनिंग पहले से ही कर ली है, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान हो इसके लिए सीआरपीएफ, होम गार्ड और अन्य पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां जिले में कैंप किये हुए हैं तथा इन कंपनियों के जवानों को सभी बूथों में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। पोलिंग पार्टी और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के जवानों अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।
कुल 2750 मतदानकर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है : डीडीसी
उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि फैसिलिटेशन सेंटर के माध्यम से कुल 2750 मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है ताकि सिमडेगा जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा सके। उन्होंने बताया कि इन कर्मियों में रिजर्व कर्मी भी शामिल हैं जो किसी विशेष परिस्थिति में चुनाव कार्य में लगाए जाएंगे।
सिमडेगा जिला में कुल 571 बूथों पर 412930 मतदाता करेंगे मतदान: उपायुक्त
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त,सिमडेगा श्रीमती विप्रा भाल ने दिनांक 05 मई 2019 को एस0एस0 प्लस टू हाईस्कूल में बाताया कि 06 मई 2019 दिन सोमवार को प्रात: 7 बजे से शाम 4 बजे तक सिमडेगा जिला में कुल 571 बूथों पर मतदान कराया जायेगा। मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची में शाामिल कुल 4,12930 (2,06679 पुरूष एवं 2,06251 महिला ) मतदाता मतदान करेंग, इसमें युवा मतदाताओं की संख्या 7,299 एवं पीडब्लूडी वोटरों की संख्या 1517 है। पीडब्लूडी एवं महिला वोटरों के मतदान के लिए जिला निर्वाचन तंत्र द्वारा विशेष प्रकार की व्यवस्था की गयी है ताकि अधिक से अधिक संख्या में इन मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाया जा सकें। कुल 571 बूथों में से 28 बूथों को महिला बूथ बनाया गया इसमें सारे मतदान कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी महिला हैं।
70-सिमडेगा (एसटी)
कुल मतदाता की संख्या- 221055
महिला मतदाता- 110896
पुरूप मतदाता- 110159
71- कोलेबिरा
कुल मतदाता की संख्या- 191875
महिला मतदाता- 95355
पुरूप मतदाता- 96520