भुवनेश्‍वर : बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘फनी’ प्रचंड रूप ले चुका है। इसके शुक्रवार दोपहर तक ओडिशा के तट पर गोपालपुर और चांदबली के बीच से गुजरने की आशंका है। उस समय इसकी अधिकतम रफ्तार 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी जो 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस बीच ओडिशा में अलर्ट जारी करते हुए स्कूल-कॉलेजों की 2 मई तक छुट्टी कर दी गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के लिए ‘येलो वॉर्निंग’ जारी की है।

मौसम विभाग ने इन राज्‍यों के तटीय इलाके को खाली करने का सुझाव दिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने को कहा गया है। खासकर 2 मई से 4 मई के बीच, क्‍योंकि इस समय समुद्र के बहुत अधिक खतरनाक होने की आशंका है।

मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि फिलहाल चक्रवात ‘फनी’ पुरी (ओडिशा) के 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और विशाखापत्तनम (आंध्रप्रदेश) के 560 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा त्रिणकोमली के 660 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व (श्रीलंका) में है।

केंद्र ने जारी की मदद राशि
चक्रवात के मद्देनजर केंद्र ने अडवांस में चार राज्‍यों (आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल) के लिए 1,086 करोड़ रुपयों की राशि जारी कर दी है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि तूफान से बचने के ए‍हतियाती कदम उठाए जा सकें और जरूरत पड़ने पर राहत कार्यों में कोई बाधा न आए।

‘फनी’ के भारतीय पूर्वी तट की ओर बढ़ने पर नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज तथा हेलिकॉप्टर, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की राहत टीमों को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है जबकि सेना और वायु सेना की टुकड़ियों को तैयार रखा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version