आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। पलामू पुलिस स्टेडियम में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर सह समर कैंप का समापन रंगारंग कार्यक्रम के बीच बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने इस अवसर पर कहा कि जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर सैकड़ों बच्चों को प्रशिक्षित करना पहल ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश देव के महान सोच को दशार्ता है। ऐसे महानतम कार्य को अंजाम देकर उन्होंने जिले में खेल की गतिविधियों को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है। अविनाश देव के इस नयी, यूनिक और अच्छे सोच का बहुत-बहुत स्वागत है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सुंदर भविष्य के लिए खेल बहुत ही जरूरी है। बच्चों को खेल-खेल में ही पढ़ाई कराना चाहिए। खासकर गणित और विज्ञान की पढ़ाई बच्चे खेल से ज्यादा सीखते हैं। एसपी महथा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चे ही आगे जाकर सफलता का परचम लहरायेंगे। उन्होंने खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में जोश भरते हुए कहा कि फिजिकल फिटनेस से भी समाज की सेवा किया जा सकता है। उन्होंने सूरत अग्निकांड की चर्चा करते हुए कहा कि वहां कोचिंग में पढ़ाई कर रहे बच्चे अगर खेल का प्रशिक्षण प्राप्त किए रहते तो वे किसी न किसी प्रकार अपनी जान बचा लेते। खेल जीवन में खतरों से निपटने का भी सीख देता है।श्री माहथा ने कहा कि तैराकी सबके लिए जरूरी है। नदी में डूबते हुए लोगों को बचाने में तैराकी बहुत बड़ा काम आता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जीवन के गणित और भौतिकी की जानकारी खेल के मैदान में ही मिलता है। एसपी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें उज्वल भविष्य की सुभकामना भी दी।
खिलाड़ी और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर : अविनाश देव
पहल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पलामू जिला स्कूल के मैदान में अनुराग शुक्ला की शहादत में खेले जा रहे नाइट कासको क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन तीन टीमों के बीच रोचक मुकाबला हुआ। इसमें संत मरियम स्कूल की टीम ने सुदना टीम को चार रन से, जूनियर 11 की टीम ने क्रिकेट के दीवाने टीम को 11 रन से और एस्पाटन स्पोर्ट्स की टीम ने गुरहा की टीम को 112 रन के अंतर से हराया। इस मैच में विजेता टीम को पहल ट्रस्ट के अध्यक्ष अविनाश देव ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से पलामू में खेल का बेहतर वातावरण तैयार हो रहा है। इस टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ी और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन को महान बनाता है। आज हमारे देश के कई खिलाड़ी देश विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया के जादूगर भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की चर्चा करते हुए कहा कि देश – विदेश में इन्हे कौन नहीं जानता। देव ने कहा कि प्रतिभा किसी भी क्षेत्र में होना चाहिए। मैरिट नाम का मोहताज नहीं होता है। उन्होंने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला प्रतिभा के धनी इंसान थे। पूरे खेल के दौरान एम्पायर सुखदेव पांडेय और मिलन, स्कोरल मनीष एवं कॉमेंटेटर अमित पूरी तरह से चौकस रहे। इस अवसर पर ट्रस्ट के धीरज मिश्रा, चंदन कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, किशन कुमार, अश्विनी कुमार, अमित कुमार, राजकुमार गुप्ता, शैलेश भगत, बाबू प्रजापति, ललन प्रजापति, आशीष भारद्वाज, रंजीत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर सह समर कैंप का समापन
Previous Articleराहुल अब भी अड़े, मनाने के लिए घर के बाहर समर्थकों का हुजूम
Related Posts
Add A Comment