अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महिषासुर से करते हुए कहा कि देश में शांति के लिए ‘बंगाल दुर्गा’ (ममता बनर्जी) को उन्हें हराना होगा। नायडू ने यह बयान गुरुवार को अपने पश्चिम बंगाल दौरे पर दिया जिसके बाद इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं और वह चुनाव हार जाने के डर से इस तरह के बयान दे रहे हैं।
इससे पहले टीडीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा,’नायडू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की है। इस बार पश्चिम बंगाल की जमीन से उन्होंने मोदी की आलोचना की है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को महिषासुर और ममता बनर्जी को बंगाल की दुर्गा कहा है। बंगाल दुर्गा को देश में शांति और समृद्धि लाने के लिए दिल्ली में महिषासुर (मोदी) को हराना होगा।’
जगन मोहन रेड्डी को बताया अपराधी
इसके अलावा आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर निशाना साधते हुए टीडीपी ने नायडू के हवाले से कहा कि बीजेपी एक कथित आर्थिक अपराधी का समर्थन कर रही है। ट्वीट में लिखा है,’नरेंद्र मोदी और उनके साथ अमित शाह खुद को तानाशाह समझकर तथा राज्यों पर कब्जे के मकसद से आंध्र प्रदेश में एक कट्टर आर्थिक अपराधी का समर्थन कर रहे हैं।’