रांची। भयानक चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ को लेकर पूरे झारखंड में हाइ अलर्ट घोषित किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों में आपदा मोचन बलों को तैयार रहने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को एहतियात बरतने और राहत और बचाव सामग्री तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। इस तूफान के शुक्रवार को ओड़िशा तट पर प्रवेश करने की भविष्यवाणी की गयी है। ‘फेनी’ के असर से राजधानी रांची समेत कई जिलों में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके प्रभाव से चार और पांच मई को भी झारखंड के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इस बीच ‘फेनी’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्चस्तरीय बैठक के बाद एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव के लिए झारखंड में मुस्तैद की गयी हैं। झारखंड के दक्षिणी एवं उत्तर-पूर्वी जिलों के उपायुक्तों ने एनडीआरएफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान फेनी ‘अत्यधिक गंभीर चक्रवाती’ तूफान में बदल गया है। यह ओड़िशा के तट से 540 किलोमीटर दूर है। कहा जा रहा है कि यह चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटों में पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर की ओर बढ़ रहा है। यह तूफान तीन मई को ओड़िशा के तट से टकरायेगा और उस समय हवा की गति दो सौ किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version